Menu
blogid : 542 postid : 610479

इनसे ज्यादा है दम तो चलाओ कलम

Jagran Contest
Jagran Contest
  • 40 Posts
  • 886 Comments

प्रिय पाठकों,


समस्त सम्मानित पाठकों को सूचित करते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि प्रथम चरण में 51 उत्कृष्ट ब्लॉगर की सूची जारी करने के बाद भी हमें प्रतियोगिता के लिए बड़ी संख्या में रचनाएं मिल रही हैं। प्रतियोगिता में पहले या बाद में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगी हमारे लिए समान महत्व के हैं और पहले चरण के उत्कृष्ट ब्लॉगर की सूची जारी करने का उद्देश्य पाठकों को उत्साहित करना था।


नए पाठकों की मिली प्रतिक्रियाओं से हमें विश्वास है कि हमारा यह प्रयास सफल रहा। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दूसरे चरण में भी 18 उत्कृष्ट रचनाकारों का चुनाव किया है जिसकी सूची नीचे दी जा रही है। पहले चरण में जहां हमने 1 से 16 सितंबर तक उत्कृष्ट प्रविष्टियां भेजने वाले रचनाकारों की सूची जारी की थी वहीं इस दूसरी सूची में 17 सितंबर से 24 सितंबर तक की नयी एवं बेहतरीन प्रविष्टियों के रचनाकारों को शामिल किया गया है।


ब्लॉग शिरोमणि प्रतियोगिता : नियम और शर्तें


पहले चरण के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें


सूची में शामिल रचनाकार अपनी शानदार लेखनी के लिए बधाई के पात्र हैं। पर जिन्होंने अब तक अपनी रचनाएं प्रतियोगिता में नहीं भेजी हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी पाठकों को सूचित करना चाहते हैं कि फाइनल के लिए शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों की सूची 30 सितंबर तक प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर ही जारी होगी। इसलिए अगर आप प्रतियोगिता में शामिल होने का विचार रखते हैं और अब तक एक भी रचना नहीं भेजी है या एक या दो रचना भेजी है तो आप 30 सितंबर तक रचनाएं भेज सकते हैं। हम एक बार फिर पाठकों को याद दिलाना चाहते हैं कि प्रतियोगिता की शर्तों के अनुसारएक रचनाकार की कम से कम तीन रचनाएं होनी आवश्यक हैं।


चौबीस सितंबर तक के उत्कृष्ट रचनाकार


सूचना: 1. जारी की गई सूची केवल इस जानकारी के निमित्त है कि नियत तिथि तक किस ब्लॉगर ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
2. सूची पूरी तरह व्यतिक्रम में है और इससे रचनाकारों के अंतिम चयन का निर्धारण नहीं होता है।


मोहिन्दर कुमारअमन कुमाररीता सिंह
रंजना गुप्ताविजय कुमार सिंघलतन्वी भारत शर्मा
विवेक रंजन श्रीवास्तवमनोरंजन ठाकुरसुरेन्द्र कुमार शुक्ल
सोनम सैनीविनय कुमारअंजलि रुहेला
राजेश दूबेअमरेश स्वतंत्रदीपक तिवारी
प्रसनीत यादवबलदेव खुरानातनुजा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to anjali aroraCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh