Menu
blogid : 542 postid : 618402

Blog Contest: अंतिम परिणाम के करीबी दावेदार

Jagran Contest
Jagran Contest
  • 40 Posts
  • 886 Comments

प्रिय पाठकों


विश्व में हजारों शैलियां और हजारों भाषाएं हैं, हम गर्व के साथ कहते हैं कि हमारी मातृभाषा हिंदी उनमें सबसे ज्यादा उन्नत और प्रसारित भाषाओं में मानी जाती है। किंतु हिंदी की व्यापकता और स्वीकारोक्ति आज विवाद और बहस का हिस्सा बन गई है जिसके परिणामस्वरूप हिंदुस्तान की राजभाषा कहलाने के बावजूद भी वक्त के बहाव में इसकी जड़ें कमजोर पड़ने लगी हैं। वस्तुत: इस तथ्य की स्वीकारोक्ति के साथ कि ‘विचारों का मंथन हमेशा क्रांति का दूत बनकर आता है”, इस मंच पर पाठकों के विचारों का इस विषय पर हमने मंथन के लिए आह्वान किया और आपने हमें पूरा सहयोग दिया।


ब्लॉग शिरोमणि के लिए सर्वश्रेष्ठ की तलाश के क्रम में जारी की गई सूचियां उस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां पर अंतिम परिणाम के दावेदारों के मध्य प्रतिस्पर्धा चरम पर है। हर्ष का विषय यह है कि ब्लॉग शिरोमणि के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें से श्रेष्ठ रचनाकारों को तीन अलग-अलग सूची में स्थान दिया गया। इन तीनों ही सूचियों में शामिल रचनाकार अपनी शानदार लेखनी के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।


इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए हम अंतिम परिणाम के पूर्व शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों की सूची जारी कर रहे हैं जिनमें 30 श्रेष्ठ ब्लॉगरों का चयन किया गया है। ये 30 ब्लॉगर अंतिम परिणाम के पूर्व प्रतिस्पर्धा के दावेदार हैं। यानि ब्लॉग शिरोमणि के लिए आगे की प्रतिस्पर्धा इनके बीच ही होगी तथा अंतिम 13 विजेता इनमें से ही चयनित होंगे।


शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों की सूची


सोनम सैनीएस.दुबेयोगी सारस्वत
दीपक तिवारीप्रदीप केसरवानीतुफैल ए. सिद्दीकी
मनीषा सिंह राघवसदगुरुजीसंतोष बाला
सीमानिशा मित्तलजे.एल. सिंह
अकबर महफूज आलमअंशु गुप्ता यमुना पाठक
अनिल कुमारराघवेंद्र सिंहराजेश त्रिपाठी
सरिता सिन्हामोहम्मद आरिफमोहिन्दर कुमार
अनामिकासंतलाल करुणडॉ. कुमारेंद्र सिंह सेंगर
सुरेन्द्रपाल वैद्यराजेश कश्यपभगवान बाबू
ऊषा तनेजामनोरंजन ठाकुरसुनीता दोहरे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to sadgurujiCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh